CCTNS में यूपी टॉप-1 बना जिला, एसपी संदीप मीना को लखनऊ से मिला प्रशस्ति-पत्र।

CCTNS में यूपी टॉप-1 बना जिला, एसपी संदीप मीना को लखनऊ से मिला प्रशस्ति-पत्र।

संतकबीरनगर,: संतकबीरनगर पुलिस ने एक और कीर्तिमान गढ़ दिया! अक्टूबर 2025 की CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) रैंकिंग में जिला पूरे उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहा। गोरखपुर जोन (व रेंज बस्ती) में भी नंबर-1 रहा।

एडीजी तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को विशेष प्रशस्ति-पत्र भेजकर बधाई दी। यह सम्मान एसपी के नेतृत्व में जिले को तीसरी बार मिला है। साथ ही igrs पोर्टल पर लॉगिन और यूजेज में भी जनपद प्रदेश में सबसे आगे्टॉप पर है।

एसपी संदीप मीना ने सफलता का पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया। उन्होंने बताया कि एएसपी सुशील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण और CCTNS डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अहमद रजा की दिन-रात मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ। दोनों अधिकारियों को भी लखनऊ से प्रशस्ति-पत्र मिला है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने एएसपी सुशील कुमार सिंह और अहमद रजा को माला पहनाकर और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रशस्ति-पत्र सौंपा। एसपी ने कहा, “यह सिर्फ एक रैंक नहीं, हमारी डिजिटल पुलिसिंग की मजबूती का प्रमाण है। अब लक्ष्य है कि हर महीने टॉप-3 में रहें।”

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि CCTNS में 100% डाटा एंट्री, समय से अपडेट और जीरो पेंडेंसी रहे। लापरवाही करने वालों को चेतावनी भी दी गई।

जिले में तीसरी बार टॉप रैंक आने से पुलिसकर्मियों में जबरदस्त उत्साह है। आम जनता भी कह रही है, “हमारा जिला अब अपराध दर्ज करने से लेकर केस ट्रैक करने तक सबसे तेज और पारदर्शी हो गया है।”

Previous articleनए बीएसए धीरेन्द्र त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, बोले – शिक्षक उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी पहली प्राथमिकता
Next articleगोरखपुर: खाड़ी से जर्मनी तक जाएंगे यूपी के उत्पाद, गीडा ट्रेड शो में लगेगी भव्य प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here