मिशन शक्ति 5.0: गोरखपुर विश्वविद्यालय में विशाल जागरूकता रैली, महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान का गूंजा संदेश
गोरखपुर। बृहस्पतिवार, को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश से गूंज उठा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी प्रो. मेजर विनिता पाठक के नेतृत्व में आयोजित विशाल जागरूकता रैली ने पूरे शहर का ध्यान खींचा।रैली विश्वविद्यालय गेट से शुरू होकर परिसर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भव्य रूप में संपन्न हुई। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, “महिला सम्मान-सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी”, “नारी शक्ति-देश की शक्ति” जैसे जोशीले नारे लगाए। रंग-बिरंगे पोस्टर, बैनर और स्लोगन ने रैली को जीवंत बना दिया।महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. पूनम टंडन, प्रशासनिक अधिकारी और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।
इन्नर व्हील क्लब गोरखपुर, अग्रवाल महिला मंडल, रोटरी क्लब, जायसवाल क्लब और संगिनी क्लब जैसी संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता की। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स और पुलिस विभाग की अनुशासित उपस्थिति ने रैली को प्रभावशाली बनाया।कुलपति प्रो. टंडन ने कहा, “महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज हर स्तर पर उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करे।
विश्वविद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।” प्रो. मेजर विनिता पाठक ने इसे समाज को संवेदनशील बनाने का सशक्त कदम बताया।यह रैली केवल आयोजन नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश थी कि हर बेटी-महिला को सुरक्षित वातावरण और समान अवसर मिलना उसका अधिकार है। गोरखपुर विश्वविद्यालय ने मिशन शक्ति को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।















