संविधान दिवस पर मंडलायुक्त सभागार में गरिमामय शपथ ग्रहण

संविधान दिवस पर मंडलायुक्त सभागार में गरिमामय शपथ ग्रहण

गोरखपुर। 76वें संविधान दिवस पर बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में अत्यंत अनुशासित और शालीन वातावरण में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने स्वयं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का स्पष्ट उच्चारण कराते हुए देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प दिलाया।

कोई भाषण, कोई संगोष्ठी नहीं – सिर्फ संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन और शपथ। मंडलायुक्त ने हर शब्द को इतनी गंभीरता से पढ़ा कि सभागार में सन्नाटा और सम्मान की भावना छा गई। सभी ने खड़े होकर एक स्वर में दोहराया:

“हम भारत के लोग… न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।”

मंडलायुक्त ने शपथ के बाद कहा, “संविधान सिर्फ कानून की किताब नहीं, हमारी कार्यशैली और सोच का आधार है। प्रशासन का हर फैसला, हर फाइल इसी प्रस्तावना की रोशनी में होना चाहिए।”

कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन रामाश्रय, अपर आयुक्त जयप्रकाश, अपर आयुक्त अजय कुमार राय, प्रशासनिक अधिकारी और सभी शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।

संक्षिप्त, औपचारिक और बेहद प्रभावशाली – यही इस कार्यक्रम की खासियत रही। शपथ के बाद सभागार में सिर्फ एक ही आवाज गूंजी: “भारत माता की जय!”

संविधान दिवस पर मंडल मुख्यालय ने बिना शोर-शराबे के, सिर्फ संकल्प की गंभीरता से संदेश दे दिया कि संविधान हमारे लिए जीवंत दस्तावेज है, मृत किताब नहीं।

Previous articleपरंपरागत खिचड़ी मेला-2026 : भव्य आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद  
Next articleसंविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में सामूहिक शपथ: उद्देशिका की भावना को जीवन में उतारने का संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here