बहन की शादी में आई नवविवाहिता शिवानी की गला रेतकर हत्या, प्रेमी विनय गिरफ्तार

बहन की शादी में आई नवविवाहिता शिवानी की गला रेतकर हत्या, प्रेमी विनय गिरफ्तार

गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसुलपुर नं. 2 (लक्ष्मीपुर) में चचेरी बहन की शादी में आई देवरिया की नवविवाहिता शिवानी (22) की रविवार देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विनय को वाराणसी से दबोच लिया।

देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव की शिवानी तीन दिन पहले मायके आई थी। रविवार रात जयमाल के बाद जब उसकी मां नोहरी देवी घर लौटीं तो बेटी गायब थी। खोजबीन करने पर घर के पास बने टॉयलेट में उसका खून से लथपथ शव मिला। गला धारदार हथियार से पूरी तरह रेत दिया गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम तैनात की। खोजी कुत्ता खून के निशान सूंघता हुआ मृतका के घर के पीछे आरोपी विनय के घर तक पहुंचा। कॉल डिटेल, गांव वालों की पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों से पुलिस विनय तक पहुंची। वह वाराणसी भाग गया था, वहां से उसे धर दबोचा गया।

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र ने बताया कि शिवानी और विनय के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था। शिवानी शादी का दबाव बना रही थी, जबकि विनय पीछा छुड़ाना चाहता था। इसी रंजिश में उसने यह जघन्य अपराध किया।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

शादी के खुशी के माहौल में हुई इस हैवानियत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

Previous articleडीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में गौ-सुरक्षा समिति की बैठक: गोआश्रय स्थलों को पूरी तरह दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
Next articleएडीजी अशोक जैन ने मारा 10 घंटे का छापा, क्वार्टर गार्ड से लाइब्रेरी तक सब देखा, संविधान की शपथ दिलाई और नई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here