शासकीय अधिवक्ता के रिक्त पदों के लिए 05 दिसंबर तक करें आवेदन
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी/सिविल) का एक पद और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के दो पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए योग्य अधिवक्ता 05 दिसंबर 2025 अपराह्न 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी/सिविल) पद के लिए न्यूनतम 10 वर्ष तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के लिए न्यूनतम 07 वर्ष का विधि व्यवसाय और 60 वर्ष से कम आयु होना अनिवार्य है। आवेदन निर्धारित प्रारूप ‘क’ एवं ‘ख’ में केवल हिंदी (देवनागरी लिपि) में A4 साइज पेपर पर टंकित होंगे। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग तीन-तीन प्रतियां सीलबंद लिफाफे में “सेवा में, जिलाधिकारी, रायबरेली” सम्बोधित भेजनी होंगी। लिफाफे पर प्रेषक का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आवेदित पद का नाम स्पष्ट लिखा होना चाहिए।
आवेदन के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और बार काउंसिल पंजीकरण (COP नंबर) की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है। अपूर्ण, अस्पष्ट या त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएंगे।
योग्य अधिवक्ता इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।
पता: जिलाधिकारी कार्यालय, रायबरेली















