गोरखपुर पुलिस का आधुनिक स्वरूप।

गोरखपुर पुलिस का आधुनिक स्वरूप।

गोरखपुर। पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। गुरुवार को पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में हुई समीक्षा बैठक में एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नय्यर ने निर्माण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में 26वीं वाहिनी पीएसी, सेना नायक, एसपी रेलवे लक्ष्मी नारायण, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एडीजी जैन ने बताया कि पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी बटालियन और विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) से जुड़े सभी कार्यों का लक्ष्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक माहौल देना है। अगले साल तक प्रमुख निर्माण पूरे हो जाएंगे, जिससे पुलिस बल की कार्यकुशलता बढ़ेगी।

महिला पीएसी बटालियन के लिए 225 करोड़ रुपये से आवासीय भवन जून 2026 तक और 119 करोड़ रुपये से अनावासीय भवन अगस्त 2026 तक तैयार होंगे। परिसर में आधुनिक बैरक, प्रशासनिक भवन, परेड ग्राउंड और स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) की क्षमता दोगुनी करने के लिए 125 करोड़ रुपये से आवासीय और 41 करोड़ रुपये से अनावासीय भवन मार्च 2026 तक पूरे होंगे, जिससे प्रशिक्षु बेहतर संसाधन पाएंगे।

एसएसएफ द्वितीय वाहिनी के लिए 81 करोड़ रुपये से अनावासीय और 186 करोड़ रुपये से आवासीय भवन जून 2026 तक बनेंगे। 26 वीं वाहिनी पीएसी में बहुमंजिला बैरक और कार्यालय अंतिम चरण में हैं।

पुलिस लाइन में 28 करोड़ रुपये से दो ब्लॉक वाला ट्रांजिट हॉस्टल मार्च 2026 तक तैयार होगा, जहां ड्यूटी पर आए कर्मियों को ठहरने, भोजन और विश्राम की सुविधा मिलेगी।

एडीजी ने एजेंसियों को गुणवत्ता, समयसीमा और बिजली-पानी-सड़क-सीवर जैसी सुविधाओं पर जोर दिया। मंडलायुक्त ढींगरा और डीएम मीणा ने कहा कि ये परियोजनाएं गोरखपुर को पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर का मॉडल शहर बनाएंगी। डीआईजी चनप्पा ने बताया कि आधुनिक सुविधाएं सेवा भावना बढ़ाएंगी। एसएसपी नय्यर ने कहा कि गोरखपुर का पुलिस ढांचा पूर्वांचल और प्रदेश के लिए आदर्श बनेगा, पुलिस सशक्त होगी और जन सुरक्षा मजबूत।

ये परियोजनाएं कानून-व्यवस्था को नई ऊंचाई देंगी और पुलिस को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार करेंगी।

Previous articleगोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारी
Next articleएडीजी मुथा अशोक जैन ने सोनबरसा थाना व एसएसएफ बटालियन निर्माण स्थलों का किया सघन निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here