गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारी

गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारी

 

गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गुरुवार को गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। 10 से 12 जनवरी तक चम्पा देवी पार्क में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रैफिक और सफाई पर विस्तृत चर्चा हुई।

डीएम मीणा ने बताया कि महोत्सव पूर्वांचल की सांस्कृतिक, पर्यटन और कलात्मक पहचान को मजबूत करेगा। स्थानीय लोक कलाकारों के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकार मंच साझा करेंगे। लोक संस्कृति, संगीत, नृत्य, नाटक और फूड फेस्टिवल से परंपरा व आधुनिकता का संगम दिखेगा।

उन्होंने मंच सजावट, साउंड, लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और मेडिकल सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन में मुख्य अतिथि होंगे और विजेताओं को पुरस्कार देंगे।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने सुरक्षा प्लान बताया, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल, पार्किंग, वीआईपी और मंच क्षेत्र की विशेष व्यवस्था शामिल है। ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों से नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

नगर निगम को सफाई पर जोर देते हुए डीएम ने पार्क को कार्यक्रम से पहले-बाद पूरी तरह स्वच्छ रखने को कहा। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर.पी. यादव सहित सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

डीएम ने कहा कि महोत्सव गोरखपुर की ब्रांड पहचान बनेगा और पर्यटन को नया आयाम देगा। सभी विभाग मिलकर समय से तैयारियां पूरी करेंगे। यह आयोजन कला, संस्कृति और पर्यटन का ऐसा मेला होगा जो पूर्वांचल की नई दिशा तय करेगा।

Previous articleनगर निगम की भूमि सुरक्षित करने का अभियान।
Next articleगोरखपुर पुलिस का आधुनिक स्वरूप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here