राष्ट्रीय एकता का संकल्प: सूर्या स्कूल में ‘रन फॉर यूनिटी’ ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

राष्ट्रीय एकता का संकल्प: सूर्या स्कूल में ‘रन फॉर यूनिटी’ ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

संतकबीरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया। यह दौड़ न केवल शारीरिक ऊर्जा का प्रतीक बनी, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को युवा दिलों में उतारने का माध्यम भी साबित हुई। प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे कैंपस को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

सुबह के उजाले में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक जोश से लबरेज होकर दौड़ में कदम मिलाते नजर आए। एमडी डॉ. चतुर्वेदी ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। जैसे ही धावक आगे बढ़े, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे। यह दृश्य सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को जीवंत कर गया, जहां हर कदम एकता और अखंडता का प्रतीक था।

कार्यक्रम की शुरुआत गरिमामय रही। डॉ. चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी और शिक्षिका आरती चौधरी के साथ मां सरस्वती तथा सरदार पटेल के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद, सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, “सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधा। आज हमारा कर्तव्य है कि युवा पीढ़ी को इतिहास और मूल्यों से जोड़ें। एकजुट होकर देश को मजबूत बनाएं।” उनके शब्दों ने छात्रों में उत्साह का संचार किया, जो दौड़ के माध्यम से न केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि मानसिक मजबूती भी हासिल कर रहे थे।

यह आयोजन सूर्या स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है शिक्षा के साथ राष्ट्रीय चेतना और नैतिक मूल्यों का समावेश। सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हो रहा है, और खलीलाबाद का यह प्रयास स्थानीय स्तर पर एकता का प्रतीक बन गया। छात्रों ने न केवल दौड़ पूरी की, बल्कि संकल्प लिया कि वे पटेल के आदर्शों पर चलेंगे। सूर्या स्कूल ने एक बार फिर साबित किया कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।

Previous articleराष्ट्रीय एकता का संकल्प: लखनऊ में CM योगी ने दिखाई ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी, पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश
Next article“रन फॉर यूनिटी” में गोरखपुर एकजुट: डीआईजी चन्नप्पा, डीएम मीणा व एसएसपी नय्यर ने दिखाई हरी झंडी, खुद दौड़े एकता की दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here