नौगढ़ पुलिया पर गो-तस्करों से पुलिस मुठभेड़, एक घायल गिरफ्तार; 5 गोवंश बरामद, तमंचा जब्त
सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में नौगढ़ पुलिया के पास पुलिस और गो-तस्करों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पिकअप वाहन में लदे 5 गोवंश बरामद किए गए, जबकि अन्य फरार तस्करों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया, “पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। संदिग्ध पिकअप को रोकने पर तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी।” जब्त सामान में एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस शामिल हैं। घायल तस्कर की पहचान अभी नहीं हो सकी, लेकिन पूछताछ में अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
यह घटना सोनभद्र में गो-तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। नवागत एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में अक्टूबर 2025 में ही 56 गोवंश बरामद और 19 तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं।
मिश्रा ने अपील की, “गो-तस्करी की सूचना के लिए हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करें।” फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।
यह मुठभेड़ न केवल तस्करी नेटवर्क को झकझोर देगी, बल्कि ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी। जिले में गो-रक्षा को मजबूत करने के लिए गश्त तेज की गई है।















