छठ महापर्व: डूबते सूर्य को अर्घ्य, बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना

छठ महापर्व: डूबते सूर्य को अर्घ्य, बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना
गोरखपुर। छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को गोरखपुर के सूर्यकुंड धाम, भीम सरोवर, राप्ती तट, मानसरोवर और रामगढ़ताल सहित विभिन्न घाटों पर निर्जल व्रती महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक छठ माता की पूजा की। दोपहर से ही मंगल गीतों की गूंज के बीच सिर पर फलों से भरा डाला और हाथ में कलश लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे। सायंकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर बच्चों की लंबी उम्र और परिवार की मंगलकामना की गई। छठ भजनों जैसे केलवा के पात पर उगेलन सूरुज ने माहौल को भक्तिमय बनाया। व्रतियों ने फल, ठेकुआ और फूलमाला अर्पित कर पूजा की।
सूर्यास्त के समय महिलाएं पानी में उतरकर अर्घ्य देती दिखीं, जबकि घाटों पर मेले जैसा उत्साह रहा। कुछ श्रद्धालुओं ने पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की। मंगलवार सुबह 06:25 बजे उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण के साथ पर्व का समापन होगा। सांसद रवि किशन ने अर्पित किया अर्घ्य
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घाट पर सायंकालीन अर्घ्य अर्पित किया। उनकी मौजूदगी में श्रद्धालुओं ने सेल्फी खींचकर उत्साह जताया।
Previous articleआस्था और अनुशासन का संगम: गोरखपुर में छठ महापर्व की भव्यता
Next articleयूपी में 10 जिलाधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची लखनऊ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here