अवैध शराब पर आबकारी विभाग का प्रहार: 15 लीटर कच्ची शराब बरामद, 400 कुंतल लहन नष्ट
गोरखपुर। त्योहारी सीजन में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए आबकारी विभाग ने मंगलवार को थाना एम्स के ग्राम जगदीशपुर में सघन छापेमारी की। आबकारी आयुक्त के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत निरीक्षक क्षेत्र-5 विपिन राय और क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।छापे में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया। साथ ही, 400 कुंतल लहन (शराब बनाने की सामग्री) को मौके पर ही नष्ट कर डाला गया। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत हुई, और एक अभियोग भी दर्ज कर लिया गया। यह अभियान अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकने का हिस्सा है।अधिकारियों ने बताया कि दीपावली जैसे पर्वों से पहले विभाग सतर्क मोड में है। मुखबिरों की सूचना पर लगातार निगरानी हो रही है, ताकि जहरीली शराब से जनहानि न हो। विभाग ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है किसी भी उल्लंघन पर कड़ी सजा सुनिश्चित।जनता से अपील की गई कि अवैध शराब की गतिविधि दिखे तो तुरंत विभाग या पुलिस को सूचित करें। यह मुहिम न केवल कानून-व्यवस्था मजबूत करेगी, बल्कि त्योहारों को सुरक्षित बनाएगी। आगे भी ऐसी कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहेगा।















