विजयदशमी शोभायात्रा: गोरखपुर में सुरक्षा के लिए एसएसपी ने कसी कमर

विजयदशमी शोभायात्रा: गोरखपुर में सुरक्षा के लिए एसएसपी ने कसी कमर

 

गोरखपुर। विजयदशमी पर्व पर गोरक्षनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा और दर्शन-पूजन को सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर ने मंगलवार को गोरखनाथ थाने के मीटिंग हॉल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों के साथ सुरक्षा, यातायात और भीड़-प्रबंधन की तैयारियों की गहन समीक्षा की और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।एसएसपी ने कहा कि विजयदशमी आस्था और श्रद्धा का पर्व है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

उन्होंने शोभायात्रा मार्ग पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वाहनों के डायवर्जन की पहले से योजना बनाने और मार्ग पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने पर जोर दिया।भीड़-प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के आदेश देते हुए एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर समन्वय बनाए रखने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, एडीएम नगर अंजली कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह समीक्षा और तैयारियां सुनिश्चित करती हैं कि गोरखपुर में विजयदशमी की शोभायात्रा न केवल भव्य होगी, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित भी रहेगी। यह प्रयास श्रद्धालुओं को एक निर्बाध और आनंदमय अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleविजयदशमी पर्व व सीएम जुलूस की तैयारियां जोरों पर: नगर आयुक्त ने लिया जायजा
Next articleश्रावस्ती में मिशन शक्ति केंद्रों को तकनीकी उड़ान: एसपी ने वितरित किए स्मार्टफोन व एक्सक्लूसिव सिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here