सुबह से ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

सूर्या कैंपस में हर्ष और उल्लास के बीच मना जिले के युवा आइकॉन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन

– सुबह से ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

-सूर्या परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पत्नी सविता चतुर्वेदी और अनुज राकेश चतुर्वेदी की निगरानी में आयोजित हुआ समारोह

उत्तर प्रदेश/संतकबीरनगर।

 

कबीर की सरजमीं पर समाजसेवा को नई दिशा देकर गरीबों और जरूरतमंदों के दिलों के रहबर बने सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन बुधवार को हर्ष और उल्लास के बीच मना। सोशल मीडिया का हर एक प्लेटफार्म सामाजिक संरचना के इस अग्रदूत को जन्मदिन की बधाई देता नजर आया। सियासी अखाड़े के धुरंधरों से लेकर सामाजिक और शैक्षणिक गलियारे की हस्तियों ने कबीर नगर के भविष्य को उनके जन्मदिन की बधाई दिया। डा उदय की धर्मपत्नी सविता चतुर्वेदी,अनुज पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी परिवार की छोटी बहु शिखा चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के संयुक्त निर्देशन में अपरान्ह में सूर्या परिसर में जन्मदिन समारोह का आयोजन हुआ। जहां परिजनों, राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, सूर्या स्कूल और हॉस्पिटल के स्टाफ के प्रेम, स्नेह और समान के शाए में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने केक काटा। जिले के अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों के साथ तमाम प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने बुके, गुलदस्ता और अन्य उपहार भेंट कर डा उदय के लंबी आयु की दुआ मांगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया। डा उदय ने सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और अन्य कर्मियों में अंग वस्त्र वितरित करके अपने जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाया। सूर्या ग्रुप की एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, एसआर की एक्जीक्यूटिव एमडी शिखा चतुर्वेदी, भतीजे रजत चतुर्वेदी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, दानिश खान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया। जिला पंचायत के अपर अधिकारी ने भी उन्हें बधाई दिया। बधाई देने वालों में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम् जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौहर अली खान, मनोज यादव पहलवान, अंकिता बॉबी निगम, राम सुरेश चौरसिया, शाकिब खान, विक्रम प्रसाद, बंधू प्रसाद सहित तमाम जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया। सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, सूर्या के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, एसआर के असिस्टेंट एमडी मनोज कुमार पांडेय, प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, हरिश्चंद्र यादव, अभयनंद सिंह, अभिनंदन तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, भाजपा नेता अजय मिश्र, राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, प्रमोद शुक्ल, आलोक उपाध्याय, अंकित पाल,सपा नेता महेंद्र यादव, रविन्द्र यादव के साथ तमाम लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया। अपनों से मिले प्यार, स्नेह और सम्मान से अभिभूत डा उदय ने सभी का आभार व्यक्त करते जीवन में समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयास रहने का संकल्प दोहराया।

Previous articleनवागत आईपीएस अधिकारी आदित्य सिंह ने गीडा थाना कि संभाली कमान
Next articleलापरवाही के आरोप में कासगंज के सीएमओ निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here