नवागत आईपीएस अधिकारी आदित्य सिंह ने गीडा थाना कि संभाली कमान
गीडा थाना को पहली बार आईपीएस आईपीएस अधिकारी मिला
थाने की कमान संभालते ही पिपरौली चौकी का किया औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश/गोरखपुर
नवागत आईपीएस अधिकारी ने गीडा थाना पदभार ग्रहण किया मातहत कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र भ्रमण शील रहे अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाह करें ताकि क्षेत्र की सम्मानित जनता को किसी भी प्रकार की दुश्वारियां से जद्दोजहद ना करना पड़े। हर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करें।
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र में 2019 में गीडा थाना स्थापित हुई करीब 5 वर्ष होने को है। पहली बार आईपीएस अधिकारी ने थाने का पदभार ग्रहण किया 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही थाना क्षेत्र के चौकियों का निरीक्षण कर मातहत कर्मचारियों को जरूरी दिशानिर्देश देते हुए कहा कि आप लोग क्षेत्र में भ्रमण सिल रहे जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए छोटे से छोटे मामले का मौके पर पहुंचकर निस्तारित करें। ताकि क्षेत्र के जानता को लोगों व पुलिस के बीच मधुर संवाद होने से बड़ी घटनाओं को घटित होने से रोका जा सकता है। और आदित्य सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों की सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहता है। और साथ ही कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था मुहैया कराना है इसके उपरांत आईपीएस अधिकारी पिपरौली चौकी पहुंचकर चौकी का निरीक्षण किया साफ, सफाई देख संतुष्ट नजर आए साथ ही थाने में लगे क्षेत्र के नक्शे के बारे में जानकारी ली इसके उपरांत मातहत कर्मचारियों संघ थाने क्षेत्र का भ्रमण किया
इस दौरान एसएसआई शिव प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी पिपरौली आलोक राय, एस आई विवेक सिंह ,एसआई लाल बहादुर गुप्ता, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मौजूद रहे।