एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा, डीएम ने दिए समयबद्ध पूर्णता के निर्देश
रायबरेली। को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। गंगा घाट, राम जानकी मंदिर, निराश्रित गोआश्रय, आश्रम पद्धति विद्यालय, जल निगम, सेतु, स्टेडियम, सड़क, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, मंडी परिषद, नहर, पेयजल और खेलकूद से संबंधित कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, समयबद्धता व वित्तीय स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों। लापरवाही, देरी या अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। रायबरेली स्टेडियम के धीमे कार्य पर सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए समय पर पूर्णता के लिए कहा। डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को गति देना सभी की जिम्मेदारी है, और प्रगति की नियमित निगरानी होगी।
बैठक में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, सीएमओ नवीन चंद्रा, डीडीओ अरुण कुमार, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह समीक्षा रायबरेली में विकास कार्यों को गति देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















