सड़क पर पसार कर गिट्टी भूल गए जिम्मेदार लोग हो रहे हैं चोटिल
दुर्गेश बरवार
मानवेंद्र शाही
गोरखपुर/सहजनवा ,पिपरौली एनएच 28 बरवार से लेकर सेक्टर 5 को जाने वाली रोड दर्जनों गांव को जोड़ती है पीडब्ल्यूडी व ठेकेदारों द्वारा बरवार से लेकर सेक्टर 5 तक गिट्टी डालकर एक माह से भूल गया जिससे लोग आए दिन घायल हो रहे हैं, राहगीरों को रोड पर पथरीली गिट्टी पर चलने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
—– दुकानदार दुर्गेश कुमार ने बताया कि कई लोग साइकिल पर जाने वाले राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं कहीं हाथ कट जाता है तो कहीं पर इस पर जिम्मेदार कौन है इसका कौन शुद्ध लेगा उसका पता नहीं यदि यार वह जल्द नहीं बनी तो कहीं बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है हमारी मांग है कि यह रोड जल्द से जल्द बन जाए।
—— सूरज सिंह कहते हैं कि इस रोड पर रोज आना जाना होता है हम ही नहीं दर्जनों गांव के लोग इसी रूप से गोरखपुर के लिए कारोबार के लिए निकलते हैं और दुश्वारियां की जद्दोजहद में रोज फसना पड़ता है अगर यह रोड बन जाए तो काफी बेहतर हो जाएगा।
——मानवेंद्र शाही समाजसेवी का कहना है कि इस रोड के लिए काफी प्रयास किया गया है लेकिन 500 मीटर की रोड गिट्टी बिखरी हुई है जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में जेई से भी वार्ता किया गया है जल्द ही इसका समाधान होने की उम्मीद है लेकिन राहगीरों को इस समस्या से निजात जल्द मिल जाए तो काफी बेहतर होगा।
—— हरीनाथ शर्मा का कहना है कि इस रोड के सहारे रात में करीब 12:00 बजे तक यह रोड चलती है जिस पर रोज हजारों की संख्या में गाड़ियां का आना-जाना हुआ करता है कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जल्द ही इस रोड की समस्याओं से निजात मिल जाए तो काफी बेहतर होगा विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेकर ठीक कराना काफी बेहतर होगा।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग जेई अशोक यादव का कहना है कि बरवार से लेकर सरैया तक का रोड का कार्य चल रहा है सेक्टर 5 से बरवार तक की रोड शीशी होनी है 5 से 10 दिनों में पूरा करा दिया जाएगा।