सम्पूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने सुनीं 86 शिकायतें, 9 का मौके पर निस्तारण।

सम्पूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने सुनीं 86 शिकायतें, 9 का मौके पर निस्तारण।

रायबरेली। शनिवार को तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सीडीओ ने अधिकारियों को जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि निस्तारण में कोई बाधा हो, तो उसका कारण स्पष्ट रूप से बताया जाए।

बैठक में कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से 78, पुलिस से 2, विकास से 1 और अन्य विभागों से 5 प्रकरण शामिल थे। इनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 77 प्रकरणों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह में निपटाने के निर्देश के साथ सौंपा गया। सीडीओ ने जोर दिया कि निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, बीडीओ राही गौरी राठौर सहित जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन योगी सरकार की जन-केंद्रित नीतियों का हिस्सा है, जो जन शिकायतों के त्वरित समाधान और प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। रायबरेली में हाल के महीनों में ऐसे आयोजनों से शिकायत निस्तारण दर में सुधार देखा गया है, जिससे जनता में विश्वास बढ़ा है।

Previous articleचिलुआताल में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट: गोरखपुर बनेगा भारत का चौथा केंद्र, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा।
Next articleस्मार्ट प्रीपेड मीटर पर विवाद गहराया, उपभोक्ता परिषद ने लगाए तकनीकी खामियों के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here