डकैती की साजिश नाकाम: 6 शातिर अपराधी हथियारों संग धराए।
बस्ती। कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय डकैत गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 31 अगस्त, 2025 को तड़के 2:10 बजे पिकौरा सानी में सनी देवल के ट्यूबवेल के पास हुई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से टोयोटा इनोवा कार, तीन अवैध हथियार, आठ कारतूस, डकैती के औजार, एक टैब और पांच मोबाइल बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त, 2025 को महराजगंज कस्बे में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती की कोशिश के दौरान एक अपराधी प्रिंस तिवारी पकड़ा गया था। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों विनोद कुमार वर्मा, अभय पांडेय, नवीन पांडेय, राधेश्याम, विशाल दूबे और अवनीश यादव उर्फ अम्बानी को पकड़ा। गैंग लीडर विनोद वर्मा ने पूछताछ में बताया कि राधेश्याम, जो सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करता था, ने दुकान की जानकारी दी थी। गैंग नशीले रूमाल से लोगों को बेहोश कर लूटपाट करता था और जरूरत पड़ने पर हथियारों का इस्तेमाल करता था।
बरामद सामान में टोयोटा इनोवा, 12 बोर तमंचा, 315 बोर तमंचा, .32 बोर पिस्टल, पिलास, पेचकस, छिन्नी, हथौड़ा, आरी, सब्बल और कटे सरिए शामिल हैं। मुकदमा संख्या 155/2025 धारा 310(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव और स्वाट प्रभारी संतोष कुमार गौड़ के नेतृत्व में राकेश मिश्र, वीरेंद्र कुमार, काशी कुमार, श्यामजीत यादव, गोविंद यादव, यशवंत यादव, सत्येंद्र यादव, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, सुभेन्द्र तिवारी, अभिलाष प्रताप सिंह और किशन सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह सफलता अपराध नियंत्रण में पुलिस की सजगता को दर्शाती है।