टैबलेट वितरण: एआरसी पीजी कॉलेज में 350 छात्रों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण
सेमरियावां। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एआरसी पीजी कॉलेज, मूड़ाडीहा बेग में 350 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि मुजीबुल्लाह, प्रधानाचार्य, नेशनल इंटर कॉलेज, ने इसे डिजिटल युग में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि टैबलेट से छात्र ऑनलाइन शिक्षा और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
प्रबंधक शमशेर अहमद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि टैबलेट केवल उपकरण नहीं, बल्कि ज्ञान का भंडार है। उन्होंने छात्रों से इसका उपयोग पढ़ाई, कौशल विकास और भविष्य की तैयारियों के लिए करने का आग्रह किया। प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि यह टैबलेट छात्रों के शैक्षिक सफर में नया अध्याय जोड़ेगा और डिजिटल शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम में डॉ. शबीह अहमद सिद्दीकी, डॉ. गुफरान अहमद, डॉ. रुखसार फातमा, हरीश चंद, स्मिता श्रीवास्तव सहित कई शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। छात्रों ने टैबलेट को नई शुरुआत बताते हुए ऑनलाइन कोर्स और शैक्षिक संसाधनों के उपयोग की इच्छा जताई। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।















