चोरी के सोने-चांदी पर पुलिस की सख्ती, अब रजिस्टर्ड सोनार ही करेंगे गलाने का काम

चोरी के सोने-चांदी पर पुलिस की सख्ती, अब रजिस्टर्ड सोनार ही करेंगे गलाने का काम

गोरखपुर। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। राजघाट थाना क्षेत्र में पूर्वांचल की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी घंटाघर में चल रहे अवैध सोना-चांदी गलाने के धंधे पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्त नियम लागू किए हैं। क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के निर्देश पर राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने सर्राफा कारोबारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब केवल रजिस्टर्ड सोनार ही सोना-चांदी गलाने का काम करेंगे। इसके लिए एक प्रमाणित रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें गलाने वाले कारोबारी का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज होगा। आम आदमी अब सीधे गलाने वाले कारीगर को आभूषण नहीं दे सकेगा। इसके बजाय, वह पहले दुकानदार को आभूषण सौंपेगा, जो फिर कारीगर को देगा।

इस रजिस्टर पर सर्राफा मंडल, कारीगर और गलाने वाले अध्यक्ष के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। पुलिस इस पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेगी।यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि घंटाघर मंडी में वर्षों से दो नंबर के सोना-चांदी को गलाने का धंधा चल रहा था, जिसमें चोरी का माल आसानी से गलाकर उसका पता लगाना मुश्किल हो जाता था।

थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने बताया कि इस व्यवस्था से वैध कारोबारियों को सुविधा होगी, जबकि अवैध धंधे पर लगाम लगेगी। यह कदम न केवल अपराध नियंत्रण में मदद करेगा, बल्कि सर्राफा कारोबार को भी पारदर्शी बनाएगा।

Previous articleराष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: गोरखपुर मंडल में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
Next article28 अगस्त को बरहुआं सबस्टेशन से 33 केवी लाइनों की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here