एसएसपी ने 5 दरोगाओं का किया तबादला, तत्काल प्रभाव से लागू
गोरखपुर: एसएसपी राजकरण नय्यर ने जनहित में पांच दरोगाओं के तबादले के आदेश जारी किए, जो तत्काल प्रभाव से लागू हैं। अमरेश सिंह पुलिस लाइन से बेतियाहाता चौकी प्रभारी, रवि राय गगहा से खोराबार, सर्वेश कुमार मछलीगांव से हरनही चौकी प्रभारी, नितिन कुमार मिश्रा हरनही से पुलिस लाइन, और अविनाश कुमार सिंह कोतवाली से मछलीगांव चौकी प्रभारी बनाए गए।















