पुलिस लाइन में रक्षाबंधन का भावनात्मक उत्सव, डीएम-एसपी ने की शिरकत।
बस्ती। शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बस्ती पुलिस लाइन सभागार भाई-बहन के स्नेह और एकता के रंग में रंग गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, और पुलिस उपाधीक्षकों ने रिक्रूट आरक्षियों, महिला पुलिसकर्मियों, पुलिस परिवार की बच्चियों, स्कूल छात्राओं, और स्काउट-गाइड बालिकाओं के साथ राखी बंधवाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और समाज में सम्मान व सुरक्षा की भावना को मजबूत करता है। बस्ती पुलिस की यह पहल पुलिस-समाज के बीच विश्वास और सौहार्द बढ़ाएगी।” पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए त्योहारों में भी तैनात रहती है। बहनों का आशीर्वाद हमें संकल्पित बनाता है।” अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सभी से संकल्प लिया कि हर बहन की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी होगी।
कार्यक्रम में बच्चियों ने अधिकारियों और रिक्रूट आरक्षियों की कलाई पर राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मिठाई खिलाकर परंपरा को जीवंत किया गया। पुलिस लाइन परिसर में उत्साह और भावनात्मक माहौल छाया रहा, जो पुलिस और समाज के बीच स्नेह का संदेश देता है।















