डीएम दीपक मीणा ने सरयू नदी कटान का लिया जायजा, बचाव कार्य तेज करने के निर्देश।
गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बड़हलगंज क्षेत्र के बगहा देवार गांव में सरयू नदी के कटान प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ कटान स्थल का दौरा कर उन्होंने बाढ़ खंड के अधिकारियों से बचाव कार्यों की जानकारी ली। बगहा देवार में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति देखकर उपजिलाधिकारी गोला अमित जायसवाल को नई जमीन तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही, कटान से प्रभावित परिवारों को अन्यत्र बसाने की योजना तैयार करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बचाव कार्यों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा। बगहा कटान स्थल के बाद, दीपक मीणा ने पटना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बन रहे राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को बगहा देवार में सड़क कटान रोकने के लिए तत्काल कार्य शुरू करने और दीर्घकालिक समाधान हेतु परियोजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, एनएचएआई अधिकारियों को रामजानकी मार्ग को मोटरेबल बनाने का आदेश दिया गया, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन सुगम हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम विनीत सिंह, सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता वैभव सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आर.पी. सिंह, सहायक अभियंता अभय राज सिंह, सुधांशु सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार, जयशंकर प्रसाद, नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, आनंद तिवारी, अष्ठभुजा सिंह, प्रधान सुभाष यादव, चंदन पांडेय और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जोर दिया कि कटान और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर और कटान की समस्या गंभीर है, जिसके लिए तत्काल और दीर्घकालिक उपाय जरूरी हैं। यह दौरा गोरखपुर में बाढ़ प्रबंधन और प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है















