डीएम ने आवास विहीन रामपति को सौंपा आवासीय आवंटन प्रमाण पत्र।
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में ग्राम पुरे मछरिया, मजरे अटौरा बुजुर्ग, तहसील सदर निवासी रामपति (पत्नी स्व. घुरई) को 50 वर्ग मीटर का आवासीय आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा मौजूद रहे।
रामपति ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर आवास के लिए जमीन आवंटन की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति की लंबी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और उनके इकलौते पुत्र का भी देहांत हो चुका है। अकेली और बेघर रामपति के पास कोई आवास या जमीन नहीं थी, जिसके चलते वह कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही थीं। उनकी व्यथा सुनकर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लिया और उपजिलाधिकारी सदर को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने मामले की गहन जांच कराई और सभी औपचारिकताएं पूरी कर रामपति के लिए आवासीय जमीन का आवंटन प्रमाण पत्र तैयार करवाया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया कि रामपति को न केवल जमीन आवंटित हो, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए भी सहायता मिले।
यह कदम न केवल रामपति की मदद करेगा, बल्कि अन्य जरूरतमंदों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य हर जरूरतमंद को आवास और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। इस तरह के प्रयास सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। रामपति ने जिलाधिकारी और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए नया जीवन लेकर आई है।















