प्रभारी मंत्री ने कुशीनगर में की समीक्षा, योजनाओं में तेजी के निर्देश
कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचे।
बैठक में उद्यान, कृषि, बिजली, आवास, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित दो दर्जन विभागों की प्रगति जांची गई। मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि, बागवानी योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना में धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और कार्य में तेजी लाने को कहा।
विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि 33 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के बावजूद आपूर्ति की समस्या गंभीर है। उन्होंने जन संवाद और क्षेत्र भ्रमण पर जोर दिया। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना में केवल 6 आवेदनों पर नाराजगी जताते हुए प्रचार बढ़ाने के निर्देश दिए। खाद वितरण और जर्जर समितियों की व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी।
मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय के साथ जनपद के विकास को गति देने की अपील की। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। बैठक में प्रतीकात्मक चेक और आवास की चाबियां वितरित की गईं। पूर्व सीएमओ अनुपम भास्कर के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।