डीएम का सख्त एक्शन, CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर 15 अफसरों का वेतन रोका
कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (IGRS/CM Helpline) पर शिकायतों के असंतोषजनक और विलंबित निस्तारण के चलते 15 अधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। इन अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है, जबकि जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीएम ने बताया कि शासन के बार-बार निर्देशों के बावजूद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण नहीं हुआ, जिससे जनता का भरोसा प्रभावित हुआ। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि जन शिकायतों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतकर्ता से फीडबैक लेना अनिवार्य होगा।
वेतन रोके गए अधिकारी:
– अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण, पडरौना
– जिला पंचायत राज अधिकारी
– जिला कार्यक्रम अधिकारी
– अधिशासी अभियंता, PWD
– अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड द्वितीय
– जिला विकास अधिकारी
– बीएसए
– तहसीलदार: कप्तानगंज, कसया, खड्डा, हाटा
– एसडीएम: तमकुहीराज, पडरौना, कप्तानगंज, हाटा
स्पष्टीकरण मांगा गया:
– अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण तत्परता और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके। यह कार्रवाई प्रशासनिक जवाबदेही और जन शिकायतों के प्रति गंभीरता को दर्शाती है