लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार
गोरखपुर ब्यूरो
लूट के माल को बिकवाने वाला शातिर प्रदीप श्रीवास्तव चढ़ा रामगढ़ ताल पुलीस के हत्थे,साथ ही दो लुटेरे आदित्य ,मयंक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर किया करते थे लूट, लूट के दौरान मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर लगा दिया करते थे टेप, जिससे लुटेरों की पहचान कर पाना पुलिस के लिए हो जाता था मुश्किल, शातिर लुटेरों के पास से रामगढ़ताल थाना पुलीस ने 2 पीली धातु की चैन की बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय रामगढ़ ताल उप निरीक्षक अभिषेक राय, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कयूम अली, राहुल यादव सचिन यादव,।
देखें वीडियो















