उत्तर प्रदेश/संत कबीर नगर
खलीलाबाद तहसील में जन समस्याओं को सुनते हुए डीएम संदीप कुमार ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील हैं। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न की जाए। उन्होंने भूमि विवाद, अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मी मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण करें। जो भी प्रकरण आ रहे हैं उसकी गंभीरता से जांच की जाए।
प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए तथा सभी तथ्यों की भलीभांति जांच करने के उपरांत ही प्रकरण का निस्तारण किया जाए। इस दौरान कुल 96 मामले आए और पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सीएमओ डॉ. अनिरुद्ध कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश चंद्र, सीओ दीपांशी राठौर समेत अन्य मौजूद रहे।