पापियों का नाश करने के लिए भगवान ने लिया जन्म

उत्तर प्रदेश/संतकबीरनगर। खलीलाबाद के विश्वनाथपुर में चल रही नौ दिनों तक श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में शनिवार को श्रीराम जन्मोत्सव का वर्णन हुआ। मानस मर्मज्ञ साध्वी पॉइंट रामायणी ने कहा कि जब पृथ्वी पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ा है, तब, तब भगवान ने जन्म लिया है। भगवान राम ने जन्म लेकर सनातन धर्म की रक्षा की है।

महंत बाबा दिलीप दास गिरी ने कहा कि जन कल्याणकारी यज्ञ संतों के जरिए ही होता है। इस अवसर पर ईश्वर चंद्र पांडेय, राधेश्याम पांडेय, मार्कंडेय पांडेय, प्रिंस पांडेय, हरे प्रसाद पांडेय, रवीश चंद्र पांडेय, विजय पांडेय, सचिव पांडेय, धीरज पांडेय, अंकित पांडेय, मंजीत यादव, सत्यम अग्रहरि, अतुल पांडेय सहित अन्य मौजूद हैं।

Previous articleशिकायतकर्ता के प्रत्येक शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण जिला अधिकारी
Next articleभीषण गर्मी के बाद कट रही बिजली ग्रामीण इलाकों में मचा हाहाकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here