मोहर्रम व श्रावण मास के लिए पीस कमेटी गोष्ठी, शांतिपूर्ण त्योहार की अपील।

 मोहर्रम व श्रावण मास के लिए पीस कमेटी गोष्ठी, शांतिपूर्ण त्योहार की अपील।

 

सिद्धार्थनगर: आगामी मोहर्रम और श्रावण मास के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना ढ़ेबरुआ और कठेला समयमाता में पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने 25 जून 2025 को दोनों थानों पर ग्राम प्रधानों, सम्मानित व्यक्तियों, और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।

बैठक में शासन और उच्चाधिकारियों की गाइडलाइंस से अवगत कराया गया, जिसमें शांति, सौहार्द, और परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने पर जोर दिया गया। उपस्थित लोगों से अफवाहों से बचने, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने, और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। शांति व्यवस्था को मुख्य विषय बनाकर विस्तृत चर्चा हुई, और उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

थाना ढ़ेबरुआ के प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह और कठेला समयमाता के थानाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने स्थानीय स्तर पर शांति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। गोष्ठी में ताजिया स्थलों के सत्यापन, रात्रि गश्त, और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। अन्य पुलिस कर्मी भी इस दौरान मौजूद रहे।

यह पहल सिद्धार्थनगर में त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस और समुदाय के बीच समन्वय से सामाजिक एकता को मजबूती मिलेगी, और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।

Previous articleएसपी संतोष मिश्रा ने थाना पटहेरवा का निरीक्षण कर त्योहारों की तैयारी की समीक्षा की।
Next articleगोरखपुर को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए एकजुट प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here