एसपी संतोष मिश्रा ने थाना पटहेरवा का निरीक्षण कर त्योहारों की तैयारी की समीक्षा की।
कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी मोहर्रम और श्रावण मास के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना पटहेरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था और त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा के लिए गोष्ठी और बैठक आयोजित की।
गोष्ठी में उपनिरीक्षक मनोज वर्मा, अनुराग यादव, हेड कांस्टेबल फूल चंद्र चौधरी, बीट आरक्षी राघवेंद्र मिश्रा, और महिला बीट आरक्षी प्रमीला व मनीषा सिंह ने बताया कि उन्होंने जनता से संवाद कर शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की, ताजिया स्थलों का सत्यापन किया, और व्हाट्सएप ग्रुप बनाए। एसपी ने त्योहार रजिस्टर की जांच कर ताजिया स्थलों का निरीक्षण, समयबद्ध प्रबंध, रात्रि गश्त, और संदिग्धों की चेकिंग के निर्देश दिए।
थाना परिसर में ताजियादारों, धर्मगुरुओं, और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक में शांति, सद्भाव, और शासकीय मानकों का पालन करने पर जोर दिया गया। एसपी ने अफवाहों से बचने, परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने, और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
एसपी ने अपराध, आगंतुक, त्योहार, भूमि विवाद, और बीट सूचना रजिस्टरों की जांच कर उन्हें अद्यतन करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई रजिस्टर की समीक्षा में शिकायतों का शत-प्रतिशत अंकन, निस्तारण, और फरियादियों से फीडबैक लेने का आदेश दिया। लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण और भूमि विवादों में निरोधात्मक कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश जारी किए।
न्यायालय ऑर्डर बुक में सम्मन और वारंट के तामील का विवरण न होने पर संबंधित कर्मी को चेतावनी दी गई। महिला हेल्प डेस्क को शिकायतों पर फीडबैक अंकित करने, थाना परिसर की साफ-सफाई, और गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।