हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की दिनदहाड़े हत्या।
गोरखपुर: 7 जून 2025, शनिवार की दोपहर बेलीपार थाना क्षेत्र में निषाद पार्टी कार्यकर्ता और हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पल्सर बाइक से गोरखपुर से परिवार के लिए दवा लेकर घर लौट रहा था। हाईवे पर एक कार में सवार चार
बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका। दिनेश ने बदमाशों को पहचान लिया और बाइक तेज रफ्तार से खेत की ओर मोड़ दी।
बदमाशों ने पीछा किया। दिनेश ने बाइक बंधे पर छोड़कर तालाब की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने घेर लिया। पहले सिर और फिर सीने में चार राउंड फायरिंग से घायल दिनेश गड्ढे में गिरकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटनास्थल से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई, जबकि शव तालाब किनारे पाया गया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र का निवासी दिनेश पर पांच से अधिक मुकदमे दर्ज थे। फायरिंग की आवाज सुन स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई। यह घटना क्षेत्र में दहशत फैला गई है।















