रायबरेली में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक, रेट्रो फिटिंग में दूसरा स्थान.
रायबरेली: 2 जून 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति और जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें जनपद ने शौचालयों की रेट्रो फिटिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।
मंडलायुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर जिलाधिकारी ने रेट्रो फिटिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने बताया कि सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते रेट्रो फिटिंग में जनपद की रैंकिंग दूसरी हो गई। बैठक का मुख्य एजेंडा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, मॉडल ग्रामों की प्रगति, व्यक्तिगत शौचालय आवेदनों की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में शौचालय निर्माण, रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) और सामुदायिक शौचालय (सीएससी) संचालन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा रहा।
जिलाधिकारी ने अपशिष्ट प्रबंधन में नवाचार अपनाने, प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाने, और व्यक्तिगत शौचालय आवेदनों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को सभी एडीओ पंचायत के कार्यों का जिला स्तरीय अधिकारियों से सत्यापन और मॉनिटरिंग करने को कहा। सीएससी संचालन पर विशेष ध्यान देने और सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश भी दिया। साथ ही, ई-ग्राम स्वराज प्रणाली को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, एसीएमओ डॉ. अशोक, पीडी सतीश प्रताप मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, स्वच्छ भारत मिशन सदस्य राघवेंद्र सिंह सहित सभी एडीओ पंचायत उपस्थित रहे। यह बैठक स्वच्छता और ग्रामीण विकास के प्रति जिले की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















