ललितपुर में निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों का हमला, आईएएस सहित 16 घायल।

ललितपुर: रविवार को ललितपुर के देवगढ़ में विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी व विशेष सचिव रेशम सुनील कुमार वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। इस घटना में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित कम से कम 16 लोग घायल हो गए। सीडीओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय हुई, जब सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिकारी दल देवगढ़ के बौद्ध गुफा क्षेत्र में पर्यटन और विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंचा था। बौद्ध गुफा के पास पहुंचते ही मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर डंक मारे, जिससे सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय बेहोश हो गए। कुछ अधिकारी गाड़ियों में छिपे, तो कुछ पेड़ों की आड़ में भागे। स्थानीय ग्रामीणों और देवगढ़ मैनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी के सहयोग से कंबल ओढ़ाकर घायलों को बचाया गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। एडीएम राजेश श्रीवास्तव की हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल क्षेत्र में मधुमक्खियों के छत्ते होने के बावजूद पहले से कोई सावधानी नहीं बरती गई। यह घटना अधिकारियों के लिए एक सबक है कि जंगल क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान विशेष सतर्कता जरूरी है।















