बस्ती के दो युवकों की अयोध्या में हाइवे पर दुर्घटना में मौत

बस्ती के दो युवकों की अयोध्या में हाइवे पर दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश/विक्रमजोत बस्ती 

छावनी थाना क्षेत्र के बाघानाला गांव निवासी माझालाल निषाद के दो पुत्रों की अयोध्या जिले में हाइवे पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह अयोध्या हाइवे पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ नंबर 4 के पास की है। दोनो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर बाघानाला से अयोध्या सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार होटल रामायना के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा में आ रही एक पिकअप ने साइड मार दिया। दुर्घटना में अनियंत्रित बाइक सवार हाइवे पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना में दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान छावनी थानाक्षेत्र के बाघानाला गांव निवासी 24 वर्षीय जगन्नाथ निषाद और 26 वर्षीय लल्लू निषाद के रूप में हुई ।अयोध्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे।एक घर के ही सगे भाइयों कि मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।

Previous articleअवसाद में आकर युवक ने लगाई फांसी, जांच
Next articleलघु कथा #दरिया -ए -इश्क़ #स्वाभिमान से बड़ा नहीं होता प्रेम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here