यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: 25 डीएसपी का तबादला।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने जनहित में प्रांतीय पुलिस सेवा के 25 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले का आदेश जारी किया है। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादला सूची में डॉ. अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर, अरुण कुमार सिंह को अमरोहा से महोबा, शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या से औरैया, और शक्ति सिंह को बदायूं से बागपत स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, हरीश सिंह भदौरिया को गाजीपुर से गाजियाबाद कमिश्नरेट, स्वतंत्र कुमार सिंह को झांसी से लखनऊ कमिश्नरेट, और बलराम को कानपुर देहात से मथुरा (सुरक्षा) भेजा गया है। स्नेहा तिवारी को मथुरा से सोनभद्र, तनु उपाध्याय को प्रतापगढ़ से बिजनौर, और शिवाजी सिंह को मथुरा (सुरक्षा) से शाहजहांपुर स्थानांतरित किया गया है।
आलोक सिंह को शाहजहांपुर से अम्बेडकरनगर, प्रवीण मलिक को सोनभद्र से बागपत, और रामसूरत सोनकर को बागपत से सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ भेजा गया है। प्रदीप सिंह चंदेल को चन्दौली से 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर, और सुधीर कुमार तोमर को शाहजहांपुर से सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। श्रेष्ठा को शामली से बिजनौर, और नीरज सिंह को सहारनपुर से भदोही भेजा गया है।
सुशील कुमार यादव को सीतापुर से लखनऊ कमिश्नरेट, अमित कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी कमिश्नरेट से सहारनपुर, और देवेंद्र कुमार को गाजियाबाद से 30वीं वाहिनी पीएसी, गोण्डा स्थानांतरित किया गया है। भरत पासवान को औरैया से श्रावस्ती, प्रिता को बागपत से पीटीएस, गोरखपुर, और भरत कुमार सोनकर को बिजनौर से सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ भेजा गया है। ज्ञानेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से लखनऊ कमिश्नरेट और अंकित तिवारी को मुरादाबाद से पीटीसी, सीतापुर स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर अनुपालन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। यह तबादला पुलिस प्रशासन में दक्षता और जनहित को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।















