टोल प्लाजा पर हिंसा: 8 गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई।
गोरखपुर।
गोरखपुर के तेनुआ टोल प्लाजा पर 2 मई 2025 को ओवरलोडिंग के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बिहार के सुपौल निवासी गंगाराम की बस पर टोल कर्मचारियों और स्थानीय दुकानदारों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई। गंगाराम, चालक, परिचालक और यात्रियों, जिसमें महिलाएं-बच्चे शामिल थे, को गंभीर चोटें आईं; एक यात्री का सिर फट गया। टोल कर्मचारियों ने 1000 रुपये की अवैध वसूली की मांग की थी, मना करने पर गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई: एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी उत्तरी और क्षेत्राधिकारी गीडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गीडा और उप-निरीक्षक संतोष सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टोल कर्मचारियों धीरज कुमार, विशाल सिंह, सुनील, महेश शाही, संतोष कुमार और बस पक्ष से गंगाराम, आशुतोष कुमार, पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। थाना गीडा पर मुकदमा संख्या 264/25, धारा 115(2), 125, 324, 351(3), 352 भा.द.सं. में दर्ज हुआ। साक्ष्य एकत्र कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।