तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान है।
कुल 100 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को एक सप्ताह में निपटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस मामलों की सुनवाई कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम प्रफुल्ल कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।