डीएम हर्षिता माथुर ने दी श्रद्धांजलि। रायबरेली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का गरिमामय आयोजन।

डीएम हर्षिता माथुर ने दी श्रद्धांजलि।

रायबरेली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का गरिमामय आयोजन।

रायबरेली 

रायबरेली, सोमवार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बाबा साहेब के समतामूलक समाज के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।  

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि इस वर्ष बाबा साहेब की जयंती ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ थीम के तहत मनाई जा रही है। इसके अंतर्गत जनपद में 15 दिनों तक जागरूकता और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार को समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानते थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। बाबा साहेब ने शोषित, दलित, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका यह योगदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा, लगन और ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि बाबा साहेब के सपनों का भारत साकार हो सके।  

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार और कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

वहीं, विकास भवन स्थित सूचना कार्यालय में भी डॉ. अंबेडकर की जयंती गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उनका दर्शन हमें समता और न्याय के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर सूचना कार्यालय के कर्मचारी मोहम्मद राशिद, रियाज अंसारी, विकास और रंजीत मौजूद रहे।

Previous articleरायबरेली के हार्थी पार्क चौराहे का नामकरण ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक’ करने की पहल, 21 लाख से होगा सौंदर्यकरण।
Next articleकानून की पहरेदार महिला सिपाहियों ने बाबासाहेब की जयंती पर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया उत्सव का उत्साह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here