बस्ती में डॉ. हैनिमैन का जन्मदिवस: होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक को श्रद्धांजलि, गोष्ठी के साथ धूमधाम से आयोजन।
बस्ती। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बस्ती ने होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिवस जिला चिकित्सालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ बड़े उत्साह से मनाया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. हैनिमैन ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की खोज कर दुनिया को एक सरल, सस्ती और प्रभावी चिकित्सा विज्ञान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं, विशेष रूप से चीनी की गोलियां, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सुविधाजनक हैं, जो बड़ी सुइयों और टैबलेट से परहेज करते हैं। डॉ. त्रिपाठी ने यह भी जोड़ा कि आज सामान्य बीमारियों से लेकर असाध्य रोगों तक में लोग होम्योपैथिक पर भरोसा कर रहे हैं।
एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. के.के. सिंह और डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ. हैनिमैन का जन्म मानव सेवा के लिए हुआ था। उन्होंने उस दौर में होम्योपैथिक चिकित्सा का आविष्कार किया, जब कई रोगों का इलाज असंभव था, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। अध्यक्ष डॉ. एन.के. सिंह गौतम ने बताया कि होम्योपैथिक आज हर घर में लोकप्रिय है और सर्दी-जुकाम से लेकर किडनी रोग व कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में प्रभावी है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ. शक्ति सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ. जे.पी. शुक्ल, डॉ. हनुमान शुक्ल, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम गुप्ता, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. पी.एस. मिश्र, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. संतोष दुबे, डॉ. अनुपमा पांडेय, दिव्यांश श्रीवास्तव, भोला प्रसाद, विजय बहादुर सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे। आयोजन में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति आस्था और जागरूकता का माहौल देखने को मिला।















