पिपरौली शुद्ध पेयजल योजना का भव्य उद्घाटन
गोरखपुर
बृहस्पतिवार को सहजनवां विधानसभा के ग्राम सभा पिपरौली में सीएचसी सामुदायिक केंद्र हॉस्पिटल परिसर में शुद्ध पेयजल योजना का उद्घाटन सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने भव्य समारोह के बीच किया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है, जो ग्रामीण विकास और जनस्वास्थ्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ ने उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासी, मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सहजनवां सूर्यनाथ विश्वकर्मा, पिपरौली अधीक्षक शिवानंद मिश्रा, मनोज सिंह, अभिमन्यु मौर्य, समस्त ग्राम प्रधानों सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। विधायक प्रदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह योजना न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाएगी। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रत्येक गांव तक स्वच्छ जल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और इस योजना को क्षेत्र के लिए एक वरदान बताया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं ने भी इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए एकजुटता दिखाई। यह शुद्ध पेयजल योजना पिपरौली और आसपास के क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों को कम करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह कदम सहजनवां विधानसभा के विकास की दिशा में एक और ठोस प्रयास है।