प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां समय से पूरी करें, विकास कार्यों में न हो देरी: सीएम योगी।

वाराणसी, बृहस्पतिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पीएम के हाथों उद्घाटन और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
नमो घाट पर धंसान का संज्ञान, गुणवत्ता जांच के आदेश
सीएम योगी ने नमो घाट पर कुछ स्थानों पर जमीन धंसने की घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने गुणवत्ता की जांच कराकर शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही वरुणा रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने और बरसात से पहले हरिशचंद्र व मणिकर्णिका घाट के कार्यों को पूरा करने की समयसीमा तय की। उन्होंने शवदाह में गोबर कंडे के प्रयोग को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने राजा तालाब के मेहंदीगंज में पीएम के प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही पेयजल, छाया, मोबाइल टॉयलेट और ओआरएस पैकेट जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, “सभा में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।” कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पीएम के दौरे और परियोजनाओं की तैयारियों पर प्रेजेंटेशन दिया।
कानून व्यवस्था पर सख्ती, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गो-तस्करी, साइबर क्राइम, ऑपरेशन चक्रव्यूह और नए कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी दी। सीएम ने चेन स्नेचिंग, लूट और महिला अपराधों पर अंकुश के लिए फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने, गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई और लव जिहाद व धर्मांतरण की घटनाओं पर त्वरित रोक लगाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन में लापरवाही पर फटकार
जल जीवन मिशन के तहत 211 ग्राम पंचायतों में पेयजल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी मिलने पर सीएम ने शेष गांवों में शत-प्रतिशत कनेक्शन जल्द सुनिश्चित करने को कहा। चीफ इंजीनियर द्वारा पूरी जानकारी न देने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें अगली बैठक में तैयारी के साथ आने की चेतावनी दी।
स्वच्छता और जनभागीदारी पर जोर
सीएम ने स्वच्छता अभियान को जनअंदोलन बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने पर बल दिया। उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैंपस के लिए उपयुक्त स्थल चयन और दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्मी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने को कहा।
निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री ने हर निर्माणाधीन परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उनकी प्रगति व गुणवत्ता की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि डीपीआर के बाद डिजाइन में अनावश्यक बदलाव नहीं होने चाहिए।
बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी के कड़े तेवर और स्पष्ट निर्देशों ने अधिकारियों में हलचल मचा दी है, ताकि पीएम के दौरे से पहले सभी तैयारियां चाक-चौबंद हो सकें।















