सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश का जोश: सैकड़ों छात्रों ने दी परीक्षा, सोमवार को आएगा परिणाम, 3 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र।

सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश का जोश: सैकड़ों छात्रों ने दी परीक्षा, सोमवार को आएगा परिणाम, 3 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र।
संतकबीरनगर 
संतकबीरनगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, खलीलाबाद में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूल में अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाओं के चलते छात्रों व अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं।
उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, अशोक चौबे सहित अन्य शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रिंसिपल ने बताया कि 3 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें 11वीं के छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे। स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि खेलकूद, प्रतियोगिताओं और सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। मेधावी छात्रों को वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षक लगातार प्रयासरत हैं। स्कूल के छात्रों ने जिला और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
Previous articleसीतापुर पुलिस का कमाल: तेलंगाना से 3 साल के मासूम को सुरक्षित बचाया, परिवार से मिलाया।
Next articleएसआरएस इंटरनेशनल एकेडमी में 2 अप्रैल को रिजल्ट समारोह: बच्चों का मनोबल बढ़ाने की अनूठी पहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here