जनता दर्शन में डीएम ने सुनीं शिकायतें, त्वरित समाधान के निर्देश
कुशीनगर, मंगलवार जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने कुशीनगर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसामान्य की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, राशन वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं, और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख थे।
डीएम तंवर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो, ताकि आम जनता को तुरंत राहत मिले। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।” उपस्थित लोगों ने डीएम की इस जनसंपर्क पहल की सराहना की, जिसमें उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुना।