राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिशा बैठक, विकास योजनाओं पर चर्चा
रायबरेली
रायबरेली के बचत भवन सभागार में सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई। इसमें अमेठी सांसद किशोरी लाल और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण दिया।
राहुल गांधी ने सड़कों की मरम्मत और निर्माण से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने, पशुपालन विभाग में वेटरनरी डॉक्टरों और कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गंगा एक्सप्रेसवे और बाईपास सड़कों की प्रगति की समीक्षा की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी दूर करने और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के लिए फॉलोअप की हिदायत दी। पिछली बैठक के अनुपालन पर संतोष जताया।
जनप्रतिनिधियों ने जन सुविधाओं से जुड़े सुझाव और समस्याएं उठाईं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। राहुल गांधी ने अधिकारियों से जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान और विकास योजनाओं के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय के साथ टीम भावना से काम करने की अपील की ताकि रायबरेली विकास में अग्रणी बने। महिला हेल्पलाइन 181 की त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताया।
बैठक के अंत में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने स्वीकार किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, विधायक अशोक कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर भारती, राहुल राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।