बिना बैनामा कराए भूमि पर करा रहे निर्माण
– सुशील सिंह ने उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार
बस्ती। जिले के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कुंवर निवासी सुशील सिंह ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है, आरोप है कि गांव के कुछ लोग साकिन बनगवां में उनके गाटा संख्या 218 व 221 के कुछ भाग पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। बताया कि विपक्षी गण का गाटा संख्या 218 व 221 के अलग-बगल कोई रकबा स्थित नहीं है। विरोध करने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया कि भूमि का दस लाख रूपया दें दें। लेकिन प्रार्थी के खाते में सिर्फ 70 हजार रूपए दिए गए। बाकी के लिए एक वर्ष का समय मांगा कि इस अवधि के भीतर व भूमि का बैनामा करा लेंगे, लेकिन विपक्षियों ने भूमि का बैनामा नहीं लिया और बिना बैनामा कराए ही उनकी भूमि पर निर्माण कराने लगे। जब उन्होनें इसका विरोध किया तो मारपीट कर भगा दिए।
प्रकरण को लेकर जब एसओ परसुरामपुर के सीयूजी नंबर पर जानकारी लेनी चाही गई, तो उनका नंबर स्वीच ऑफ बता रहा था। उनसे बात होती ही उनका पक्ष खबर में शामिल किया जाएगा।















