31 तक पूरा हो जाएगा अटल विद्यालय का काम दिया निर्देश
जुलाई से शुरू हो जाएगा शैक्षणिक सत्र : मंडलायुक्त
कमिश्नर अखिलेश सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश /बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह परशुरामपुर क्षेत्र के बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, मेस, मल्टीपरपज हाल और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बालिका छात्रावास की दीवार और खिड़कियों की साज सज्जा का काम होता मिला। मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को 31 मई तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही काम में तेजी लाने को भी कहा।
और कहा कि शैक्षणिक सत्र जुलाई से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि इससे पहले भवन निर्माण साज सज्जा आदि का काम हर हाल में पूरा होना है।
मौसम में पानी रूकने की समस्या का पूर्ण निस्तारण पहले ही कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। मौके पर एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र, उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य, अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, सहायक अभियंता वीके श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।















