पारदर्शी तरीके आबंटित होंगी जिले में सरकारी शराब की दुकानें-हिम्मत सिंह

पारदर्शी तरीके आबंटित होंगी जिले में सरकारी शराब की दुकानें-हिम्मत सिंह

 

जिला आबकारी अधिकारी ने शासनादेश के अनुसार योजना बनाई

रामपुर।।

प्रदेश शासन तथा जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने वर्ष 2025-26 हेतु जिले की सभी फुटकर शराब की दुकानों की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

साथ ही विदेशी शराब और बीयर दुकानों को कम्पोजिट करते हुए अर्थात एक साथ मिलाकर 60 दुकानों को खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले में पहले से ही देशी शराब की कुल 161 दुकानें चल रही हैं, जिसे व्यवस्थित रखने का निर्णय लिया गया वहीं माॅडल शाॅप की 7 दुकानों की लाटरी की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में जिले की सभी मदिरा की दुकानों पर लाटरी कराने हेतु सभी तैयारीयों को भी पूरा कर लिया गया है। साथ ही राजस्व वृद्धि के लिए पहले चरण की लाटरी में ही जिले की सभी दुकानें व्यवस्थित हो जाएं इस हेतु जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पारदर्शी तरीके से जिले के

अधिकाधिक संख्या में लोग फार्म डालें इसके लिए शासन के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग स्वयं आकर या फोन के माध्यम से लाटरी से सम्बंधित और दुकानों के नियमों के संदर्भ में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि जिले की सभी मदिरा की दुकानों को पहले ही चरण की लाटरी में व्यवस्थित करा लिया जाए, जिससे राजस्व सुनिश्चित हो सके इस सिलसिले में सभी आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने राजस्व वृद्धि हेतू व्यवस्थित तरीके से खोलने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं बल्कि उनके इन्हीं प्रयासों के कारण बड़ी संख्या में लोग जानकारियां लेने के लिए पहुंच रहें हैं।

Previous articleलूट के 10 हजार रुपये से खरीदी थी खुद के लिए मोबाइल।
Next articleजन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये_ ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here