व्यवसायी के खाली मकान को खंगाल ले गए चोर.
-सात जनवरी को बेटी की दवा कराने लखनऊ गए थे परिवार वाले
-घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा देख कर रह गए सन्न
-डायल 112 नंबर पर दी सूचना तो फील्ड यूनिट के साथ पहुंची पुलिस
-मां-बेटी के पांच लाख के जेवरात और ढाई लाख नकदी उठा ले चोर
——
संतकबीरनगर
खलीलाबाद शहर के छोटी सरौली के रहने वाले एक व्यवसायी के खाली मकान को चोर खंगाल ले गए। पीड़ित परिजन बेटी की दवा काने लखनऊ गए थे। गुरुवार की भोर में घर पहुंचे और दरवाजे का ताला टूटा देखकर सन्न रह गए। डायल 112 नंबर पर घटना की सूचना दी तो फील्ड यूनिट के साथ ही कलक्ट्रेट चौकी के पुलिस कर्मी पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित परिजनों के मुताबिक चोर उसके घर से करीब पांच लाख के जेवरात और ढाई लाख नकदी चुरा ले गए।
छोटी सरौली निवासी भेष नारायन शर्मा पुत्र तामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनकी मोतीनगर में बिल्डिंग की दुकान है। वह सात जनवरी को अपनी पत्नी आशा देवी को लेकर बेटी पूनम और ज्योति की दवा कराने लखनऊ गए थे। गुरुवार की भोर में पांच बजे घर लौटे तो मुख्य गेट में ताला बंद मिला, लेकिन अंदर प्रवेश के लिए लगे दरवाजे की कुंडी और ताला टूटा मिला। अंदर के सभी कमरों में चोर घुस गए और आलमारी, बॉक्स आदि का ताला तोड़ कर सामान बिखेर दिए। चोर उसकी पत्नी और विवाहिता बड़ी बेटी का करीब पांच लाख का जेवरात और ढाई लाख नकदी उठा ले गए। मौके की परस्थितियों बता रही हैं कि चोर उसके मकान में साइड के लोहे के फाटक को कूद कर अंदर घुसे हैं। उसी के घर के लोहे के सरिया का प्रयोग कुंडी, ताला तोड़ने में प्रयोग किया है। चोरों ने इत्मिनान से वारदात की है। चोरों ने उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। अभी तक पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।