ऑटो की टक्कर से चाट विक्रेता की मौत।
संत कबीर नगर
महुली थाना क्षेत्र के हरपुर के सुंदरदास पुरवा के पास शुक्रवार की शाम ऑटो की टक्कर से चाट विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस आए परिजन गमगीन थे।
महुली क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र राम शब्द यादव कुशहवा बाजार में ठेले पर चाट बेचते थे। वह शुक्रवार की शाम सात बजे ठेला लेकर घर जा रहे थे। अभी वह हरपुर के सुंदरदास पुरवा के पास पहुंचे ही थे। उसी दौरान ऑटो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चाट विक्रेता सुरेश यादव घायल हो गए। सूचना पर आस-पास के लोगों के साथ पीड़ित परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल को सीएचसी नाथनगर ले गए। पीड़ित बेटे बाबूराम ने बताया कि नाथनगर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल पिता को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। एंबुलेंस से पिता को ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि उसी बीच पिता की मौत हो गई। पति की मौत से पत्नी मालती देवी का रो- रो कर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम हाउस आए प्रधान राजमन यादव ने बताया कि हादसे में मुखिया की मौत से परिवार का दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एसओ हरेश तिवारी ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।